बॉलीवुड में एक और बिहारी कलाकार की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : सुशांत सिंह राजपूत के मौत का गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं सकी है। देश की तीन बड़ी जांच एजेंसिया सीबीआई, ईडी और एनसीबी मामले की जांच कर रही है। लेकिन इस बीच और बुरी खबर बॉलीवुड से आ रही है। बिहार के एक नवोदित कलाकार की मुंबई में संदेहास्पद मौत हो गई है।

मृतक कलाकार का नाम अक्षत उत्कर्ष है जो मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में कार्यरत थे। जानकारी के मुताबिक, अक्षत बॉलीवुड के नवोदित कलाकार थे। वह मूल रूप से मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर के रहने वाले थे। मृतक के परिजनों ने अक्षत उत्कर्ष की संदेहास्पद मौत के बाद हत्या का आरोप लगाया है।

मृतक के मामा रंजीत सिंह ने बताया कि रविवार की रात 9 बजे अक्षत की पिता से बात हुई थी, लेकिन इसके बाद देर रात उसकी मौत की खबर मिली। इसके साथ ही अक्षत के मामा ने मुंबई पुलिस पर भी सहयोग न करने का आरोप लगाया है।

अक्षत मूल रूप से मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर के रहने वाले थे और विजयंत चौधरी उर्फ राजू चौधरी के पुत्र थे। उनका शव मुंबई से कुछ देर पहले ही पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा है। अक्षत के परिजनों का आरोप है कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में किसी तरह का सहयोग नहीं किया है। साथ ही किसी भी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

Share This Article