जमीनी हकीकत को समझते हुए कांग्रेस तेजस्‍वी यादव के नेतृत्‍व मजबूती से लड़े चुनाव : VIP

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर विकासशील इंसान पार्टी अपने स्टैंड पर कायम रहते हुए आज महागठबंधन के साथ मजबूती से चुनाव लड़ने को संकल्‍प को दुहराया और कहा कि वीआईपी शुरू से राजद और महागठबंधन के साथ है. जब राजद ने तेजस्‍वी को अपना नेता माना है, तो महागठबंधन के सभी दलों को उनके नेतृत्‍व में मजबूती से चुनाव मैदान में उतरे। VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजीव मिश्र ने पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि‍ VIP महागठबंधन की मजबूती को लेकर दृढसंकल्पित है. महागठबंधन की जीत और तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व को ठोस रूप देने के लिए जरूरी है कि कांग्रेस अपने रुख में लचीलापन लाते हुए जमीनी हकीकत को समझे.

उन्‍होंने कहा कि‍ विकासशील इंसान पार्टी मजबूती के साथ हर हाल में राजद के साथ खड़ी है और हर मदद के लिए तैयार है. प्रदेश में वर्तमान डबल इंजन सरकार के खिलाफ हवा बह रही है और महागठबंधन की ओर जनता टकटकी लगाए हुए है. कांग्रेस को राज्यहित में सोचने की जरूरत है और व्यवहारिक बनते हुए अपनी शर्तों  को लेकर बहुत ज्यादा जिद्दी होने की जरूरत नहीं है। देश के आम चुनाव में कांग्रेस बड़ी पार्टी के रूप में लड़ती है, उसे अपने शर्तों अनुसार लड़ने का हक है. वो कुछ ज्‍यादा सीटों पर भी चुनाव लड़ सकती है. मगर अभी वक्‍त बिहार चुनाव में मौजूदा जन वि‍रोधी नीतीश सरकार को सत्ता से बाहर करने का है.  ऐसे में तेजस्‍वी यादव महागठबंधन की ओर से बेहतर विकल्‍प हैं और महागठबंधन पूरी तरह से उनके नेतृत्‍व में चुनाव लड़ने को तैयार है.

Share This Article