सिटी पोस्ट लाइव : एनडीए में चिराग पासवान और महागठबंधन में उपेन्द्र कुशवाहा की अनदेखी पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने नाराज़गी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि दलित समाज से आने वाले चिराग पासवान को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव किनारा कर रहे हैं. तेजस्वी यादव के अड़ियल रूख के कारण उपेन्द्र कुशवाहा महागठबंधन से किनारा हो रहे हैं.
बिहार की जनता बदलाव चाहती है. 30 सालों से दोनों गठबन्धनों ने मिलकर बिहार को लूटा है. मेरा आग्रह है दोनों नेताओं , उपेन्द्र कुशवाहा और चिराग पासवान से कि बिहार को बचाने के लिए आगे आये. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता इस बार बदलाव के नाम पर वोट करेगी. मै पहले भी दलित मुख्यमंत्री की वकालत कर चुका हूँ , मैं आज भी अपने इस बयान पर कायम हूँ.
बिहार को बदलने के लिए मैं कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हूँ . मैंने इस चुनाव में अपना प्रतिज्ञा पत्र जारी किया है. बिहार को विकसित बनाने के लिए मैंने शपथ लिया है और बिहार की जनता से तीन साल का समय माँगा है. साथ ही मैंने विकसित बिहार,रोजगारोन्मुखी और अपराध मुक्त बिहार बनाने हेतु प्रतिबद्ध हूँ.