चुनाव के दौरान पटना में 11683 वाहनों से होगी निगरानी
सिटी पोस्ट लाइव, पटना: पटना में 11683 वाहनों से मतदान के दिन निगरानी की जायेगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने शनिवार जिला वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा वरीय नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक कर इसका आकलन किया। बैठक में अधिकारियों ने डीएम को बताया कि जिला प्रशासन को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने के लिए जितने वाहन की जरुरत है उसकी यथाशीघ्र व्यवस्था कर ली जाए। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से अधिग्रहित किए जाने वाले वाहनों का किराया भी शनिवार को तय कर दिया गया। बैठक में तय हुआ कि पोलिंग पार्टी को 3150 वाहन, पीसीसीपी के लिए 2600 वाहन, सेक्टर अफसर के लिए 525 वाहन, फ्लाइंग स्क्वैड के लिए 84 वाहन, ईवीएम स्क्वायड के लिए 70 वाहन, एईओ के लिए 80 वाहन, डब्लू टी के लिए 100 वाहन, विधानसभा कंट्रोल रूम के लिए 50 वाहन, जिला कोषांग के लिए220 वाहन, जिला नियंत्रण कक्ष के लिए 450 वाहन, और कोविड-19 के लिए 575 वाहन की जरुरत पड़ेगी। इसके अतिरिक्त सीएपीएफ, सैप , जिला पुलिस बल एवं होमगार्ड के लिए भी वाहन की जरूरत है। इस प्रकार जिले में चुनाव कार्य के लिए कुल 11683 वाहनों की जरूरत है।
वाहनों के लिए जिला प्रशासन ने तय की दर
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए अधिग्रहित विभिन्न प्रकार के वाहनों के लिए दैनिक मुआवजे की राशि की दर परिवहन विभाग ने निर्धारित कर दी है । इसके अनुसार बस ( 50 एवं अधिक बैठाने की क्षमता ) 2850 रुपये, बस( 40 से 49 सीट)2600, मिनी बस (23 से 39 सीट) 1950, मैक्सी, सिटी राइड ,विंगर ,टेंपो, ट्रैवलर एवं समकक्षीय (14 से 22 सीट) को 1500 रुपए प्रति दिन की दर से भुगतान किया जायेगा । इसी प्रकार छोटी कार जो बिना एसी की होगी उसे 800 रुपये ,छोटी कार एसी को 900 रुपये , ट्रेकर , जीप , कमांडर जिप्सी एवं समकक्षीय वाहन को 900 रुपये , बोलेरो, सूमो, मार्शल (सामान्य)को 1000,बोलेरो, सूमो , मार्शल (वातानुकूलित) को 1200 रुपये, इनोवा, सफारी (वातानुकूलित)को 1700 रुपये, विक्रम , एसमैजिक, मिनीडोर, ओमनी, फार्स , मेटाडोर एवं समकक्षीय वाहन को 750 रुपये ,ऑटो रिक्शा को 500 रुपये ,मोटरसाइकिल को 250 रुपये ,ट्रैक्टर और ट्रेलर को 800 रुपये और ई-रिक्शा को 600 रुपये दिए जायेंगे। इसके अतिरिक्त डीजल और पेट्रोल दिए जायेंगे।