सिटी पोस्ट लाइव : तेज प्रताव यादव ने ट्वीट में लिखा- “तमाम जनमानस को सूचित किया जाता है कि बिहार बीजेपी कार्यालय के पास से गुजरते वक़्त अपने साथ लाठी-डण्डा जरूर रखें अन्यथा कुटाऽ जाईएगा!” बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की तैयारियों के बीच नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर निशाना साधने का दौर में तेज हो गया है। किसान बिल को लेकर प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच पटना में छड़प हो गई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पप्पू यादव के समर्थकों से मारपीट का आरोप लगा है.
पप्पू यादव के समर्थक बीजेपी कार्यालय का घेराव कर रहे थे। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लाठी और डंडे से उनकी पिटाई कर दी. इस घटना को लेकर बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने शनिवार को तंज कसा। तेज प्रताव यादव ने शनिवार को ट्वीट में लिखा- “तमाम जनमानस को सूचित किया जाता है कि बिहार बीजेपी कार्यालय के पास से गुजरते वक़्त अपने साथ लाठी-डण्डा जरूर रखें अन्यथा कुटाऽ जाईएगा! “कुशासन” भी वहीं रहेगा लेकिन मूकदर्शक के रूप में।।”