सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के सिटिंग विधायको के प्रति क्षेत्र की जनता का गुस्सा थमने का नाम नही ले रहा है।क्षेत्र की जनता अपने वर्तमान विधायक से खुश नही है और उनके खिलाफ सड़को पर उतर रही है। पहले दानापुर और कुम्हरार के विधायक के प्रति क्षेत्र की जनता और अब मुजफ्फरपुर के बोचहा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने विधायक बेबी कुमारी का विरोध किया है और उसके खिलाफ नारेबाजी भी की है।
बोचहां के स्थानीय लोग आज पटना स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे और बेबी कुमारी के बदले दूसरा प्रत्याशी देने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे स्थानीय ने बताया कि बोचहा में पासवान जाति की बहुलता है और वहां से पासवान जाति का ही उमीदवार मिले। अगर पार्टी ऐसा नहीं करेगी तो हम प्रत्याशी को हराने काम करेंगे।
प्रदर्शन कर रहे नरेन्द्र झा ने कहा कि इस सिलसिले में हमलोगों ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल और डिप्टी सीएम सुशील मोदी से मुलाकात की है और उनके सामने ये मांगे रखी हैं।उन लोगों ने बृज बिहारी पासवान के नाम की चर्चा करते हुए उन्हें बेबी कुमारी की जगह टिकट देने की मांग की।