सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले के डेहरी ऑन-सोन पाली रोड स्थित राजद के नगर अध्यक्ष अमरेंद्र पाल के आवास पर राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने सामूहिक रुप से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है । राजद कार्यकर्ताओं का यह आरोप है कि 212 डेहरी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री मो.इलियास हुसैन के पुत्र व राजद के प्रदेश महासचिव फिरोज हुसैन का टिकट काटने की संभावना पार्टी द्वारा व्यक्त की गई है जिससे क्षुब्ध होकर राजद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी एवं जमकर नारेबाजी भी की । वहीं राजद के डेहरी नगर अध्यक्ष अमरेंद्र पाल ने कहा कि वर्षों से डेहरी विधानसभा से हमारे नेता पूर्व मंत्री मो. इलियास हुसैन द्वारा डेहरी विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं और डेहरी की जनता की सेवा करते आये हैं आज उन्हीं के पुत्र राजद के प्रदेश महासचिव मो. फिरोज हुसैन का टिकट काटना पार्टी के कार्यकर्ताओं की अवहेलना करना है।
वहीं राजद के महासचिव व डेहरी विधान सभा प्रभारी नंदकिशोर सिंह ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी में मान-सम्मान देने का कार्य हमारे लोकप्रिय नेता मोहम्मद इलियास हुसैन और उनके पुत्र मोहम्मद फिरोज हुसैन द्वारा हमेशा से किया गया है। आज डेहरी विधानसभा की जनता और कार्यकर्ता अपने आप को असहाय महसूस कर रही है। राजद के डेहरी नगर उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने कहा कि मो. फिरोज हुसैन का टिकट काटना पार्टी हित के लिये उचित नहीं है जिसके पिता ने पार्टी के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया वैसे कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की अनदेखी करना घोर निंदनीय है। पार्टी द्वारा डेहरी विधानसभा क्षेत्र से संभावित ऐसे प्रत्याशी के नाम की घोषणा की चर्चा आ रही है जिसने कभी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक या विचार विमर्श भी नहीं किया हो और पूर्व के चुनाव में भी पार्टी विरोधी कार्य भी किये गये है वैसे लोगों को टिकट देना पार्टी के भविष्य के लिए उचित नहीं है.
हम सभी लोग यह मांग करते हैं कि पार्टी इस बिंदु पर पुनर्विचार कर अपनी सकारात्मक निर्णय ले और 212- डेहरी विधानसभा से राजद के प्रदेश महासचिव व पूर्व प्रत्याशी रह चुके मोहम्मद फिरोज हुसैन को टिकट दिया जाये नहीं तो पार्टी को पूरे विधानसभा क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ेगा और चुनाव में पार्टी की हार का मुँह देखना पड़ सकता है । बैठक में राजद के नगर अध्यक्ष अमरेंद्र पाल, उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, महासचिव नंदकेश्वर सिंह, महासचिव श्याम राज यादव, दलित प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष पिंटू राम, लालजी पासवान, धीरज पासवान, महफूज अंसारी, रफीक अंसारी, मोहम्मद जाकिर हुसैन, साकिर खलीफा, तुषार यादव, कमलेश यादव, शाहनवाज खान, सुरेंद्र सिंह महबूब आलम, शिवपूजन शास्त्री, बबन यादव, प्रमोद गुप्ता, बेस लाल यादव, आनंद पाल, चंद्रशेखर मेहता, राम अवतार यादव, शिव शंकर मेहता, हरि नारायण सिंह, संजय यादव, धनजी सिंह यादव, सोनू यादव वीरेंद्र कुशवाहा, रामनाथ सिंह, कलावती चौधरी, असलम कुरैशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
रोहतास से विकाश चंदन की रिपोर्ट