सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को शिद्दत के साथ याद किया है। उनके श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने वे उनके गांव पहुंचे हैं।
वैशाली जिले के महानार प्रखंड के पानापुर पहेमी गांव पहुंच कर तेजस्वी यादव ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में सम्मिलित हो उनके चित्र पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि रघुवंश बाबू के निधन से पूरे राजद परिवार में निराशा और मायूसी है।
उन्होनें कहा कि रघुवंश बाबू का जीवन हमेशा संघर्षपूर्ण रहा है। वे हम सभी लोगों खासकर नौजवानों के लिए एक आदर्श रहे हैं। वे एक उच्च कोटि के समाजवादी नेता थे। हम नौजवानों को उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिला है। रघुवंश बाबू को बिहार ही नहीं पूरा देश भी उनके काम के कारण उन्हें जानती है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में उन्होंने मनरेगा जैसी योजना दी। प्रधानमंत्री सड़क योजना में बिहार को पैकेज दिलवाया। आज गांव-गांव में जो सड़क दिख रही है। उसमें उनका ही योगदान है। रघुवंश बाबू ने जो मांग रखी है, वह जनहित में है। वे इन मांगों को बहुत पहले से रखते आये हैं। पहले सरकार ने इस पर गौर नहीं किया, लेकिन वे चाहेंगे कि सरकार उनकी मांगों को जरूर पूरा करें।