सिटी पोस्ट लाईव :बिहार के कैमूर में वायरल हुए छेड़खानी के वीडियो का राज खुल गया है.पुलिस ने इस वायरल विडियो में लड़की के साथ छेड़खानी करते देखे गए लफंगों की पहचान कर ली है.पुलिस ने उस लड़की को भी खोज निकाला है जिसके साथ यह घटना घटी थी.इस घटना को अंजाम देकर विडियो वायरल करनेवाले लफंगे भी पुलिस की गिफ्ट में आ चुके हैं. पुलिस द्वारा इस वायरल विडियो की पहले पुष्टि नहीं की जा रही थी.लेकिन आईजी नैयर हसनैन के दाबाव पर पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर मामला सुलझा लिया.
शनिवार को कैमूर में छेड़खानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक प्रेमी युगल को पकड़ने के बाद पांच-छह की संख्या में मनचले लड़की से छेड़खानी करते नजर आ रहा हैं. छेडखानी के वायरल वी़डियो की खबर चलने के बाद कैमूर पुलिस हरकत में आई. यह वायरल वीडियो कैमूर जिले के भगवानपुर थाना के मसहि का है.कैमूर एस.पी मोहम्मद फारोगुद्दीन ने बताया कि पुलिस ने अभीतक इस मामले में दो लोगों को हिरास्त में लिया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है. एसपी ने दावा किया है कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
पीड़ित लड़की की भी पहचान हो गई है. लड़की के बयान को भी दर्ज किया गया और 6 युवकों पर छेडखानी का आरोप है. वायरल हुए वीडियो में एक नाबालिग प्रेमी युगल को कुछ स्थानीय मनचले परेशान कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि 5 से 6 युवक एक लड़की से छेड़खानी कर रहे हैं और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं.