बिहार चुनाव एलान के बाद BJP ने किया NDA की जीत का दावा, प्रदेश अध्यक्ष बोेले- जल्द होगी सीट शेयरिंग

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनावों के एलान के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने एनडीए की तीन चौथाई बहुमत से जीत का दावा किया है।उन्होनें कहा है कि गठबंधन में कोई बड़ा भाई-छोटा भाई नहीं होता। एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान और आरएलएसपी सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा पर वे ज्यादा कुछ कहने से बचते दिखें।

मुजफ्फरपुर पहुंचे बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सभी सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेगा। सीटों के बंटवारे के संबंध में पूछे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बातचीत चल रही है जल्द नतीजा सामने आएगा।उन्होंने कहा कि गठबंधन में कोई बड़ा या छोटा भाई नहीं होता है। सब जुड़वा भाई होते हैं। सभी दलों को उचित हिस्सेदारी मिलेगी। बीजेपी सभी सीटों पर जीत के लिए पूर्णत: जिम्मेवार होगी।

संजय जायसवान ने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के बयान पर कहा कि जब तक गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर निर्णय नहीं होता है, अपनी बातें रखने के लिए सभी दल स्वतंत्र हैं। आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की एनडीए में वापसी की अटकलबाजी के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि उनकी उपेंद्र कुशवाहा से कोई बात नहीं हुई है, इसलिए कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं। आरएलएसपी लोकसभा चुनाव से पहले तक एनडीए में ही थी। बाद में महागठबंधन में चली गई। दूर के ढोल सुहाने होते हैं। किसी के स्वभाव का पता करीब जाने से चलता है। कांग्रेस और आरजेडी में खास परिवार की गुलामी स्वीकार करनी पड़ती है।

Share This Article