अब जेल की रोटी तोड़ेगें सलमान.5 साल की सजा.

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव : काला हिरण शिकार मामले में एक्टर सलमान खान दोषी करार दे दिया गया है बाकी सभी दुसरे आरोपियों को बरी कर दिया गया है.सलमान को 5 साल की सजा कोर्ट ने सुनाई है.सुनवाई के दौरान सलमान के चेहरे पर खौफ साफ़ झलक रहा था .कोर्ट रूम में उनकी कुर्सी के पास दोनों बहनें भी खड़ी थी. जैसे ही जज ने फैसला सुनाया सलमान गर्दन झुकाकर कुर्सी पर बैठ गए. कोर्ट रूम में सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने 15 मिनट तक अपना पक्ष रखा. इसके बाद जज देव कुमार खत्री ने सलमान से पूछा कि, आरोप पर आपका क्या कहना है ? सलमान ने कहा कि, ” मेरे ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद हैं. मैं इनसे सहमत नहीं हूं.”

सलमान के आरोप मानने से इंकार करने के बाद जज ने सैफ अली खान, तब्बू और नीलम समेत बाकी आरोपियों को बरी कर दिया. उन्होंने कहा कि सलमान को छोड़कर बाकी सभी आरोपियों को सबूतों की कमी की वजह से बरी किया जाता है.सलमान के वकील ने जज से कहा कि उन्हें कम से कम सजा दी जाने की मांग करते हुए कहा कि वो अच्छे इंसान है और वो समाज की सेवा कर रहे हैं.लेकिन सरकारी वकील भवानी सिंह भाटी ने सलमान को आदतन अपराधी बताते हुए कहा कि इसके पहले भी उन पर कई मामले चले हैं. उन्हें ज्यादा से ज्यादा सजा हो. इसके बाद जज ने सलमान को दोषी करार दे दिया और 5 साल की सजा सुना दी .सलमान अब कोर्ट से सीधे जेल जायेगें.

 

Share This Article