नाबालिग छात्रा के साथ यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: मरकच्चो थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुरकमनाय में एक नाबालिग छात्रा के साथ गांव के ही एक शादीशुदा युवक ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया है। मामले को लेकर नाबालिग छात्रा की मां ने बुधवार की शाम मरकच्चो थाना में आवेदन देकर मो.रियाज के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है़। दिए गये आवेदन में उन्होंने कहा है़ कि उसकी नाबालिग पुत्री बारहवीं कक्षा की छात्रा है़ । गांव के ही मो. रियाज ने शादी का झांसा देकर पिछ्ले एक वर्षों से लगातार उसकी पुत्री का यौन शोषण करता रहा। युवक पहले से ही शादीशुदा है़ और एक बच्चे का पिता है़।
इस घटना की जानकारी उसकी नाबालिग पुत्री से ही दो दिन पूर्व मिली जब इस मामले को लेकर नाबालिग की मां युवक की मां मुन्नी खातून के पास गयी तो उसकी मां ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगी। फिलहाल पुलिस ने आवेदन के आलोक मे पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़। वहीं पीड़ित छात्रा को भी मेडिकल के लिए कोडरमा भेज दिया है।