मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर तत्काल चावल उपलब्ध कराया

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निदेश के बाद उपायुक्त चाईबासा ने खूंटपानी स्थित छोटा लगेया गांव में राशन से वंचित परिवारों के मध्य तत्काल आकस्मिक खाद्यान्न से 100 किलोग्राम चावल उपलब्ध करवाया। साथ ही राशन से वंचित सभी परिवारों को झारखण्ड राज्य खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन प्रपत्र भरवाया। तत्काल इन सभी परिवारों को राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के तहत आच्छादित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

नहीं मिल रहा है राशन
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि खूंटपानी स्थित छोटा लगेया गांव निवासी लालमुनी मुंडा का परिवार बीड़ी बनाकर जीवन यापन करता है। लॉकडाउन ने इनके जीवन को बदतर बना दिया। 2017 में राशन से इन्हें वंचित कर लाभुक की सूची से नाम हटा दिया गया। क्योंकि वह आधारकार्ड जमा नहीं कर सकी थी। लॉकडाउन के दौरान उसके बच्चों को स्कूल या आंगनबाड़ी से राशन नहीं मिला। यही स्थिति गांव में निवास करने वाले कई परिवार की है। मुख्यमंत्री ने मामले की जानकारी के बाद उपायुक्त चाईबासा को उक्त मामले की जांच कर लालमुनि मुंडा समेत सभी वंचित परिवारों को राशन हेतु मदद पहुँचाते हुए सूचित करने का निदेश दिया था।

Share This Article