सिटी पोस्ट लाइव : विकासशील इंसान पार्टी के द्वारा आज अपने चुनाव चिन्ह ‘नाव’ के प्रचार- प्रसार और युवाओं को बिहार में बदलाव लाने को प्रेरित करने के लिए आज भारी बारिश के बीच राजधानी पटना में युवा नेता संतोष सहनी के नेतृत्व में शांति जुलूस निकाला गया।
शांति जुलूस यात्रा प्रधान कार्यालय पटना से चुनाव चिह्न नाव छाप ब्रांडिंग गाड़ी और सैकड़ों वाहन के साथ भट्टाचार्य रोड, कदमकुआं, लोहानीपुर, राजेंद्र नगर पुल, मलाही पकड़ी से कॉमर्स कॉलेज, बहादुरपुर, राजेंद्र नगर स्टेडियम, मछुआ टोली,उपरी पीरबहोर, गांधी मैदान पटना राजापुर पुल होते हुए दीघा तक निकाला गया। जहां रास्ते में कई जगह यात्रा का भव्य स्वागत भी किया गया।
इस मौके पर संतोष सहनी ने कहा कि बिहार को अब नया और युवा नेतृत्व चाहिए, जो सिर्फ महागठबंधन ही दे सकता है। एक ऐसा नेतृत्व जो युवाओं को रोजगार दे। बिहार को नये विजन के साथ विकास के पथ पर लेकर जाये। उन्होनें कहा कि विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी जी के नेतृत्व में बिहार में बदलाव लाने के लिए लगातार काम कर रही है। वे बिहार में पिछड़े समाज के युवाओं के नेता हैं।
इस मौके पर पार्टी के युवा नेता संतोष सहनी, आनंद मधुकर यादव, विकासशील छात्र मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास बॉक्सर, पटना जिलाध्यक्ष अर्जुन सहनी,पटना जिला युवा अध्यक्ष नागेंद्र सहनी, पटना साहिब विधानसभा अध्यक्ष विकास यादव, आदित्य सहनी, नीतीश कुमार, प्रदुमन बेलदार, शशि रंजन कुमार,मनोज साहनी उर्फ लवली सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।