सिटी पोस्ट लाइव : अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। किसान बिल के समर्थन में कांग्रेस बिहार की सड़कों पर आरजेडी के साथ उतरेगी। पटना पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ये एलान किया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि 25 सितंबर को होने वाले किसानों के आंदोलन का पार्टी समर्थन करेगी। कांग्रेस भी 25 सितंबर को कांग्रेस भी कृषि बिल के खिलाफ सड़क पर उतरेगी। उन्होनें बताया कि पार्टी 28 सितंबर से धरना प्रदर्शन करेगी जो 31 अक्टूबर तक चलेगा।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर किसानों का हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। उन्होनें कहा कि किसानों का हस्ताक्षर राष्ट्रपति को भेजा जाएगा।सुरजेवाला ने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार किसानों के खेत खलिहान को खाने का काम कर रही है। काले कानून को लाकर हरित क्रांति आंदोलन के खिलाफ साजिश रची जा रही है। उन्होने कहा कि बीजेपी पूंजीपतियों के हाथों खेत खलिहान गिरवी रखने का षड्यंत्र कर रही है।
पटना में आयोजित की प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के साथ बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंह देव मौजूद है। साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और विधायक दल के नेता सदानंद सिंह भी मौजूद हैं।