सांढ़ को टक्कर मारने के बाद धू-धू जली कार, बाइक भी राख

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद-बरवाअड्डा रोड पर कृषि बाजार के ठीक सामने बुधवार देर शाम तेज गति से आ रही स्वीफ्ट डिजायर कार ने एक सांड़ को धक्का मार दिया। इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित हो गई। स्वीफ्ट ने एक बाइक को भी धक्का मार दिया। बाइक पर दो लोग सवार थे। दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के दौरान ही स्वीफ्ट में अचानक आग लग गई और कार के समीप पड़ी बाइक को भी आग ने चपेट में ले लिया।
दोनों वाहन धू-धू कर जलने लगे। जख्मी बाइक सवार दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से पीएमसीएच में भर्ती कराया है। उनकी पहचान नहीं हो पाई है। इधर, कार में आग लगते ही उसपर सवार दो लोग वहां से भाग निकले। देखते ही देखते कार व बाइक जलकर राख हो गई।। स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी, लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ी जब तक पहुंचती तब तक कार और बाइक पूरी तरह जल चुके थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी आग बुझाने की भरपूर कोशिश की। घायलों की स्थिति गंभीर है। वहीं कार की चपेट में आने से साढ़ की मौके पर मौत हो गई।
Share This Article