सिटी पोस्ट लाइव: भागलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर, बेखौफ अपराधियों द्वारा वकील वीरेन्द्र मंडल के पिता सूर्यनारायण मंडल को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना स्थल से पुलिस द्वारा तीन खोखा बरामद किया है. वहीं सीटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, सिटी ए एसपी पूरन कुमार झा और नाथनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि नाथनगर थाना क्षेत्र राघोपुर गांव के वकील वीरेन्द्र मंडल कोर्ट जाने के दौरान घर से निकलते ही करीब आधा दर्जन हथियार से लैस अपराधीयों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गोलीबारी के दौरान वकील वीरेन्द्र मंडल बाल -बाल बच गये लेकिन वकील वीरेन्द्र मंडल के पिता सूर्यनारायण मंडल को गोलीमार कर हत्या कर दी और सभी अपराधी मौके पर से फरार हो गया.
वकील वीरेन्द्र मंडल ने बताया कि हत्यारा अपराधी के विपक्ष में किसी केश की गवाही चल रहा था उसी केस को आपस में तालमेल कर केस समाप्त करने का दबाव दे रहा था कुछ दिन पूर्व मेरी हत्या करने का पीछा भी अपराधियों द्वारा किया गया था. हत्या की आशंका को देखते हुए नाथनगर थाना को इसकी जानकारी दी गयी थी लेकिन नाथनगर थाना पुलिस की लपारवाही से आज मेरे पिता की हत्या हो गयी. वहीं सीटी एसपी सुशांत कुमार सरोज फिलहाल बिन्दूबार जाँच कर रही है.