सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों ने कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। भाजपा विधायक नवीन जायसवाल, अमर बाउरी, रणधीर सिंह सहित अन्य विधायक मांगों के संबंध में तख्तियां लेकर बैठे रहे। तख्तियों पर लिखा था कि चंदनकियारी में इंजीनियरिंग कॉलेज बनाने के लिए जान की कुर्बानी देने की जरूरत पड़ी तो देंगे।
न्याय की लड़ाई में पूरा चंदनकियारी एक है, दलितों और शोषितों के हक के लिए संघर्ष जारी है। इसके अलावा बोकारो के कसमार के मृतक भूखल घासी और उसके परिजनों के मौत के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग, भूखल घासी के परिजनों को 25 लाख रुपए की राहत राशि, एक बेटे को सरकारी नौकरी और परिजनों को सुरक्षा देने की मांग की गई। इसके अलावा मधुपुर के पत्रकार पर दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर को अविलंब निलंबित करते हुए ट्रांसफर की मांग की गई।