सिटी पोस्ट लाइव : वर्ष 2018 में महामाया विषहारा स्थान दतुआर में छेड़खानी को ले दो समुदायों के बीच हुई थी मारपीट, महादलित के लिखित आवेदन पर खजौली थाना में दर्ज हुई थी एफआइआर। मारपीट मामले में 18 लोगों पर हुआ था नामजद एफआईआर। मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के दतुआर महामाया विषहारा स्थान कांड मामले में शनिवार की शाम आरोपित पांच लोगों की घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई हुई तथा तीन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गिरफ्तार हुए लोगों में दतुआर गांव निवासी आलोक कुमार सिंह, शंकर सिंह, एवं भोला सिंह शामिल है। जबकी कुर्की जब्ती की कार्रवाई दतुआर गांव निवासी कुश सिंह, भीम सिंह, घंटी सिंह, गुटलू सिंह एवं दयाल पाली गांव निवासी रूपक सिंह के घर हुई।थानाघ्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि वर्ष 2018 में दतुआर महामाया विषहारा स्थान में पूजा के दौरान दो समुदायों के बीच लड़की छेड़छाड़ मामले में तनाव एवं मारपीट हुई थी, वहीं एक पक्ष से गोली भी चली थी, जिसमें महादलित पक्ष के कई लोग घायल हुए थे।
इस मामले में मनीष कुमार पासवान के लिखित आवेदन पर खजौली थाना में एफआईआर दर्ज हुआ था, जिसमें 18 लोगों का नामजद प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया था। गिरफ्तारी एवं कुर्की जब्ती दल में खजौली थानाध्यक्ष उमेश पासवान, प्रशिक्षु दरोगा राम कुमार पासवान, अरूण सिंह, इन्द्रदेव सिंह, चलितर राम के अलावा कलुआही, बाबुबरही एवं राजनगर थाना के पुलिस अधिकारी एवं सशस़्त्र पुलिस बल शामिल थे।
मधुबनी से सुमित कुमार की रिपोर्ट