मुख्यमंत्री ने 15 जनोपयोगी कार्यक्रम को शामिल करने के दिया निर्देश

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने  झारखंड माई गॉभ डॉट इन  पोर्टल में गृह विभाग के 15 जनोपयोगी कार्यक्रमों को शामिल करने के प्रस्ताव को  स्वीकृति दे दी। गृह विभाग के 15 जनोपयोगी कार्यक्रमों पर आम नागरिकों के सुझाव- मत प्राप्त करने के लिए पोर्टल को गो-लाइव करने पर अपनी सहमति दी है।

गृह विभाग के जिन कार्यक्रमों को शामिल किया गया है, उनमें झारखंड यूनिफाइड डायल -100 , शक्ति मोबाइल एप्प,  साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन , चाइल्ड फ्रेंडली पुलिस स्टेशन , एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट, ऑपरेशन निर्भीक “हम तुम“ , इंपॉर्टेंस कान्टैक्ट ऑफ पुलिस , ई-मुलाकात , थिंग्स टू डू इफ योर चाइल्ड इज विक्टिम और  हाउ टू एवॉयड आइडेंटिटी थेफ्ट और  पैरेंट्स गाइड टू इंटरनेट सेफ्टी, . ऑनलाइन सर्विस फॉर साइबर क्राइम रिलेटेड इन्वेस्टीगेशन को-ऑपरेशन रिक्वेस्ट्स, प्रोसीडिओर फॉर यूजिंग दिस ऑनलाइन सर्विस, रिपोर्ट ऑफ मिसिंग एंड फॉउंड और झारखंड फायर सर्विस ऑफिसियल ई-मेल एंड फोन नंबर ऑफ ऑल फायर सर्विस स्टेशन शामिल हैं।

Share This Article