रितेश हत्याकांड के तह तक पहुंची पुलिस की जांच

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ कॉलेज के कैंटीन संचालक रितेश रंजन हत्याकांड में पुलिस की जांच रोहतक पहुंच चुकी है। इस जघन्य अपराध में शामिल सभी 5 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इनमें अनिल मुंडा, विकास सिंह, अविनाश, मुकेश और सुनील महतो शामिल हैं। इस मामले की पुष्टि एसडीपीओ अनुज उरांव ने की है। एसडीपीओ ने बताया कि मृतक रितेश रंजन न्यू शांति सिनेमा हॉल के पीछे बसे कॉलोनी में रहता था। शनिवार की दोपहर वह अपने एक स्टाफ अनिल मुंडा के साथ मुंडा टोली स्थित तालाब के पास पहुंचा था। वहां चार अन्य साथी भी पार्टी में शामिल होने आए थे। यह पार्टी रितेश रंजन ने अपनी पत्नी के जन्मदिन की खुशी में ही दी थी। शराब पीने के बाद ही रितेश का झगड़ा अनिल मुंडा के साथ हो गया था। इसके बाद बाकी अन्य लोन भी रितेश के साथ उलझ गए। हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस पूरे मामले का उद्भेदन भी कर दिया जाएगा।
अनिल मुंडा के घर से बरामद हुई रितेश के स्कूटी
एसडीपीओ ने बताया कि जिस स्थान पर रितेश रंजन की लाश मिली थी, वहां से उसकी स्कूटी और मोबाइल दोनों ही गायब थे। पुलिस ने तत्काल इस मामले की छानबीन शुरू की और शनिवार की रात लगभग 12:00 बजे रितेश की स्कूटी उसके ही स्टाफ अनिल मुंडा के घर से बरामद कर लिया। अभी भी रितेश का मोबाइल पुलिस के हाथ नहीं लगा है। इस पूरे मामले की तफ्तीश अभी की जा रही है।
रितेश के भाई प्रिंस ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी
रामगढ़ थाना प्रभारी विद्या शंकर ने बताया कि मृतक रितेश के छोटे भाई प्रिंस ने 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने प्राथमिकी में कहा है कि अनिल मुंडा, विकास सिंह, अविनाश, मुकेश और सुनील महतो ने उनके भाई के साथ पार्टी की। इस दौरान जब झगड़ा हुआ तो उन लोगों ने पानी में डुबोकर ही उसे मार डाला। इसके बाद उसे पानी से बाहर निकाल कर वह सभी भाग खड़े हुए।
Share This Article