आनंद मोहन की रिहाई को लेकर आत्मदाह की घोषणा करने वाले धनवंत सिंह राठौर गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : पटना में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने और पूर्व सांसद आंनद मोहन की रिहाई करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास के समक्ष, आत्मदाह करने की घोषणा करने वाले क्षत्रिय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, धनवंत सिंह राठौर को आज सुबह उनके कंकड़बाग आवास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें पटना से बाहर ले जाया गया है जिसकी जानकारी नहीं दी जा रही है. श्री राठौर की गिरफ्तारी पटना के सिटी एस पी के नेतृत्व में आयी विभिन्न थानों की टीम के द्वारा कि गई. श्री राठौर ने इसे आलोकतांत्रिक बताते हुए कहा कि वे गिरफ्तारी से डरने वाले नहीं है, राठौर की गिरफ्तारी पटना के सिटी एस पी के नेतृत्व में आयी विभिन्न थानों की टीम के द्वारा कि हुई.

बता दें क्षत्रिय सेवा महासंघ ने आनंद मोहन की रिहाई की मांग भी सीएम नीतीश कुमार से की है. क्षत्रिय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने ऐलान किया है कि अपनी मांगों को लेकर हम सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगा. गौरतलब है कि इसी साल JDU के प्रवक्ता संजय सिंह ने पटना के मिलर स्कूल में जब क्षत्रिय समाज के लोगों का जुटान किया था तो उस कार्यक्रम में भी आनंद मोहन की रिहाई की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने उठी थी. मुख्यमंत्री ने उस समय आनद मोहन की रिहाई के लिए जो भी संभव होगा करने का आश्वासन दिया था.

Share This Article