सिटी पोस्ट लाइव : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। गया में पुलिसवालों को खिलाफ ग्रामीणों का जबदस्त आक्रोश देखने को मिला है। युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने पुलिसवालों को थाने से ही खदेड़ दिया। गया जिले के बाराचट्टी थाना से ये खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बाराचट्टी थाना की पुलिस ने वाहन जांच के लिए बुमेर पंचायत के हरैया गांव के 23 वर्षीय युवक अटल दास को रोका तो वह अनदेखी कर आगे बढ़ने लगा।
इसी दौरान एक पुलिसवाले ने युवक पर मारने के लिए डंडा फेका। उस बीच पुलिस का डंडा जाकर युवक के बाइक के स्कोप मे फंस गया। जिससे युवक जीटी रोड सडक़ पर गिर गया। इसी दौरान पीछे से आ रही एक अज्ञात ट्रक युवक को रौंद दिया।जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी। युवक की मौत की खबर सुनकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये।
गुस्साए लोगों ने बाराचट्टी थाना पर अचानक लाठी-डंडे के साथ हमला बोल दिया। अचानक ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर पुलिसवालों ने वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझी। इस दौरान कुछ लोगों ने घटनास्थल का वीडियो भी शूट कर लिया। जिसमें पुलिसवाले भागते नजर आ रहे हैं। काफी देर तक थाऩे में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। बाद में समझा-बुझा कर लोगों के गुस्से को शांत किया गया।