झड़प मामले में 30 नामजद व 1000 अज्ञात सहायक पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

City Post Live
18th September 2020: Police forced stands gathered at Morhabadi ground for disperse Assistant police personnel as they protest against Jharkhand Government for their permanent settlement ,at Morhabadi ground in Ranchi on Friday, September 18,2020. Photo by Mukesh Kumar Bhatt

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में पुलिस और सहायक पुलिस के बीच झड़प मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दर्ज प्राथमिकी में 30 नामजद और लगभग 1000 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के चार विधायकों ने आज प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर उनके जख्म पर मरहम लगाने की कोशिश की। बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही और अमित मंडल समेत पार्टी के कई विधायक और नेता मोरहाबादी मैदान पहुंच कर प्रदर्शनकारी सहायक पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। बाद में पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी विधायकों ने कहा कि सोमवार को मॉनसून सत्र में वे इन समस्याओं को जोर-शोर से उठाएंगे।

सहायक पुलिस कर्मियो के विरूद्ध लालपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी में आईपीसी की धारा 307, 353, 323, 324 के तहत रांची के लालपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है।  बताया गया है कि पुलिस के लाख समझाने के बावजूद सहायक पुलिस कर्मी नहीं माने और उन्होंने पुलिस पर पथराव किया। इस पथराव में रांची के सिटी एसपी लालपुर थाना प्रभारी सार्जेंट मेजर सहित एक दर्जन पुलिसवाले घायल हो गए थे। इससे पहले भी इन सहायक पुलिसकर्मियों के खिलाफ तीन दिन पहले ही लालपुर थाना में एक अन्य प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उस मामले में सहायक पुलिसकर्मियों पर मोरहाबादी मैदान से सड़क पर आने को लेकर लॉकडाउन उल्लंघन समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जबकि आज जो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, उसमें जानलेवा हमला, सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न करने संबंधित धाराएं शामिल है।

Share This Article