नीतीश कैबिनेट की आखिरी बैठक में कई अहम् अजेंडे पर लगी मुहर.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई आज की कैबिनेट की बैठक में 64 एजेंडा पर मुहर लगी है जिसमें तीन विधायी मामले भी शामिल है.. बिहार में विधान सभा के चुनाव से पहले होनेवाली कैबिनेट की इस आखिरी बैठक में कई अहम् फैसले हुए हैं.नीतीश सरकार ने एक साथ रसोइया से लेकर तालिमी मरकज,किसान सलाहकारों,विकास मित्र का मानदेय बढ़ा दिया है.

रसोइयों के वेतन में 150 रुपये की वृद्धि की गई है.1 अप्रैल से उन्हें हर महीने 1650 रुपये मानदेय दिए जायेंगे. बिहार विधान सभा चुनाव में पहले अंगनबाड़ी सेविका से लेकर विकास मित्रों को तोहफा दिया गया है. मदरसा बोर्ड और संस्कृत बोर्ड के शिक्षकों के वेतनमान में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.तालीमी मरकज के मानदेय में 1 हजार रुपये प्रतिमाह का इजाफा किया गया है. अब11 हजार रुपये प्रतिमाह उन्हें मिलेगें. किसान सलाहकार के मानदेय में 1 हजार रुपये प्रतिमाह का इजाफा सकिया गया है. अब 13 हजार रुपये उन्हें मानदेय मिलेगा. विकास मित्रो के मानदेय में 1200 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है.

कारगिल चौक,गांधी मैदान से NIT अशोक राजपथ में एलिवेटेड रोड बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए 422 करोड़ रुपये की मिली प्रशासनिक स्वीकृति. सचिवालय स्पोर्ट्स को अब मिलेगा नया रूप, इसके लिए सचिवालय स्पोर्ट्स फाउंडेशन का गठन की मंजूरी दी गई है।  बिजली कम्पनी को मिला 569.64 करोड़ रुपये की स्वीकृति.गांव गांव बिजली पहुचांने में राशि खर्च होगी.

Share This Article