बिहार की राजनीति में महिलायें ज्यादा कामयाब लेकिन नहीं मिल रहा मौका.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में महिलायें भी काफी सक्रीय हो गई हैं.बीजेपी-जेडीयू हो या फिर कांग्रेस और आरजेडी सभी दलों में महिलायें टिकेट के लिए दिनरात पसीना बहा रही हैं. महिलाएं भी टिकट के लिए पार्टी कार्यालयों और शीर्ष नेताओं का चक्कर लगा रही हैं. पार्टी कार्यालय में पूरे दिन पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी अपनी उम्मीदवारी की दावेदारी करती दिख रही हैं.

पिछले विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी के आंकड़े बहुत उत्साहवर्धक हैं.2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों में से 28 पर महिलाओं ने जीत हासिल की थी, जिनमें 10 विधायक राष्ट्रीय जनता दल (RJD), 9 जनता दल यूनाइटेड ( JDU), 4 कांग्रेस (Congress) से, 4 भारतीय जनता पार्टी ( BJP) से और एक निर्दलीय हैं. इन 28 महिला विधायकों में से 25 ने पुरुष उम्मीदवारों को हराया था. 28 में से 8 महिला विधायकों ने अपने विरोधी उम्मीदवारों के मुकाबले 20,000 से भी अधिक मत हासिल किया था. जीत का सबसे बड़ा अतंर जनता दल ( यू ) की वीना कुमारी के खाते में दर्ज हुआ था. वीना कुमारी ने त्रिवेणीगंज से लोजपा के अनंत कुमार भारती को 52,400 मतों से हराया था.

भारतीय जनता पार्टी ने 15 टिकट महिलाओं को दिया. चार महिला उम्मीदवारों के खाते में जीत आया.लालू की आरजेडी ने तो 101 में से 10 सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया और सभी अपना चुनाव जीत गईं.नीतीश की जदयू ने भी 10 महिलाओं को टिकट दिया और उनमें से 9 को जीत हासिल हुई.कांग्रेस पार्टी की ओर से 5 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली महिलाओं में से 4 विजयी हुईं. ये नतीजे ये बताने के लिए काफी हैं कि महिलाओं को अगर मौका दिया जाए तो वो ज्यादा कामयाब होगीं..

Share This Article