मतदाता सूची में छेड़-छाड़ का आरोप, एसडीओ ने बैठाई जांच

City Post Live - Desk

बेनीपुर : प्रखंड क्षेत्र के बलनी पंचायत में आंगनवाड़ी सेविका के नौकरी के लिए बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में छेड़-छाड़ का आरोप सामने आया है. इस संबंध में बलनी गांव के कैलाश झा की पत्नी आरती कुमारी ने अनुमंडलाधिकारी को आवेदन देकर मध्य विद्यालय बलनी में कार्यरत शिक्षक सह बीएलओ राजू कुमार मिश्र पर आरोप लगाई कि अपने छोटे भाई अमित झा की पत्नी सोनी देवी को वार्ड 13 के बदले वार्ड 14 की सूची में शामिल कर दिया है और गांव के बिचौलियों के मदद से वार्ड न.12 के खाली सेविका के पद पर नियमों को ताख पर रखते हुए उक्त सेविका को वार्ड 12 में शामिल करते हुए सोनी देवी को सेविका के लिए दावेदारी पेश कर दिया है. इस संबंध में पूछने पर अनुमंडलाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने उक्त बीएलओ के खिलाफ जांचोपरांत प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है.

Share This Article