सिटी पोस्ट लाइव: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर के बाद अब एक और महान कप्तान पर बायोपिक बनने वाला है. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन, सुपर 30 के आनंद कुमार के बाद, अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की भूमिका निभाने वाले है. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई अधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है.
सौरव गांगुली ने अपने बॉयोपिक को लेकर ऋतिक का नाम लिया . दरअसल, उन्होंने फिल्म एक्ट्रेस नेहा धूपिया के साथ एक चैट शो में कहा है कि ऋतिक उनका रोल करना चाहते हैं तो उन्हें मेरी जैसी बॉडी बनानी होगी.आपको बता दें कि आज कल बॉलीवुड में बॉयोपिक का मांग बढ़ता जा रहा है. और खबरों की मानें तो आने वाले समय में बॉलीवुड कई क्रिकेटरों पर बॉयोपिक बनाएगा . आइये जानते हैं पूरा मामला..
दरअसल, एक चैट शो के दौरान जब नेहा धूपिया ने पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली से जब ये सवाल किया कि उनका बॉयोपिक के बारे में क्या ख्याल है. तो उनका जबाब था, ऐसा कोई नाम नहीं जो उनका रोल निभा सके. लेकिन, उन्होंने आगे ऋतिक का नाम लेते हुए कहा कि वे अगर उनका रोल निभाना चाहे तो कर सकते हैं. लेकिन, उन्हें सौरव गांगुली की तरह बॉडी बनानी होगी. उन्होंने ऋतिक की तारीफ करते हुए कहा कि सभी लोग उनके बॉडी के दीवाने है. लेकिन, अगर उन्हें मेरा बॉयोपिक बनाना है तो मेरे जैसी बॉडी बनानी होगी. आपको बता दें कि पूरे चैट शो के दौरान न तो गांगुली ने यह खुलासा किया कि उनपर बॉयोपिक बन रही है और न ही इनकार किया.
दरअसल, ऋतिक इससे पहले भी कई फिल्मों के लिए वजन घटाते बढ़ाते रहे हैं. हाल ही उनकी सुपरहिट फिल्म आनंद में भी उन्होंने कैरेक्टर के हिसाब से वजन घटाया था. ऐसे में जाहिर सी बात है कि वे सौरव गांगुली के मूवी के लिए भी वजन घटा सकते हैं. फिलहाल ऋतिक ने इस बॉयोपिक को लेकर कोई भी खुलासा नही किया है. ऐसी संभावनाएं है कि उनकी अगली फिल्म में वे अपने पिताजी राकेश रोशन के साथ काम करते नजर आ सकते हैं.
वहीं, महान कप्तान के तौर पर याद किए जाने वाले सौरव गांगुली साल 1996 में टीम इंडिया में डेब्यू किए. कुल 113 टेस्ट मैच में उन्होनें 7212 रन बनाए हैं. वहीं, 311 वनडे में 11 हजार से ज्यादा रन उनके नाम पर दर्ज है.