पटना में संबित पात्रा ने लालू परिवार के खिलाफ खोला मोर्चा, तेज-तेजस्वी दोनों आए निशाने पर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा है। संबित पात्रा ने तेजस्वी और तेजप्रताप पर तंज कसते हुए कहा कि कहा कि लालटेन में न तेज है और न प्रताप है, सिर्फ नाम है।वहीं उन्होनें रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन के लिए आरजेडी को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि एक लोटा पानी से आरजेडी का तर्पण होगा।

संबित पात्रा ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के अलावा विपक्ष में कौन है? दूसरा पक्ष कहां और कौन है, ये देश मे चर्चा का विषय बना हुआ है। ये नीतीश कुमार वर्सेस नन है। ये कह सकते हैं विकास बनाम जेल की लड़ाई है। लालू यादव अपनी करतूतों से जेल गए है।उन्होनें कहा कि विपक्ष के परिवार में संपत्ति बंटवारे की लड़ाई चल रही है। एक जगह भाई-भाई में लड़ाई तो दूसरी जगह भाई-बहन के बीच मे लड़ाई चल रही है।तेजस्वी-तेज प्रताप और राहुल-प्रिंयका की बात संबित पात्रा ने कही।

संबित पात्रा ने तेजप्रताप यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालटेन में न तेज है और न प्रताप।उन्होंने यह भी कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन बहुत दुखद है। एक लोटा पानी से आरजेडी का तर्पण होगा। रघुवंश प्रसाद सिंह की चिट्ठी बहुत मार्मिक है।वहीं तेजस्वी पर निशाना साधते हुए सांबित पात्रा ने कहा कि बेरोजगारी एप बनाने से क्या होगा, जब मौका मिला तब कुछ नहीं किया। अगर लालू परिवार भ्रष्टाचार बंद कर दे, तो बिहार में तमाम लोगों का भला हो जाएगा।

बता दें कि बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया रही है। आज एक साथ बिहार में 70 जगहों पर बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है। इसी सिलसिले में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा बिहार पहुंचे। इस मौके पर उन्होनें नीतीश सरकार का खूब गुणगान किया।

Share This Article