सिटी पोस्ट लाइव : रांची में कोरोना काल में झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरु हो चुका है, यह सत्र 22 सितंबर तक चलेगा। सत्र के शुरुआत में आज बीजेपी विधायक सरकार का विरोध करते हुए धरना पर बैठ गये।
वहीं सत्र के पहले दिन बीजेपी के विधायक ट्रांसफार्मर को लेकर के धरना दे रहे थे उनका कहना है कि सरकार के पास ट्रांसफार्मर के लिए तेल नहीं है। महागठबंधन सरकार हर मुद्दे पर फेल है। हमारी सरकार में 24 घंटे में जहां ट्रांसफार्मर बदले जाते थे। वही महा गठबंधन सरकार में 15 दिन महीनों लग जाते हैं।
वहीं पर कांग्रेस विधायिका दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि कल हमारे विधायक दल की बैठक हुई थी। उसमें हमने कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को पत्र लिख कर उन चुनावी वादों को याद दिलाया है। वहीं विधानसभा सत्र अटेंड करने पहुंचे श्रम मंत्री सत्या नंद भोक्ता ने कहा मजदूरों को झारखंड से बाहर नहीं दिया जायेगा सरकार मजदूरों को रोजगार देने के दिशा में काम कर रही है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधानसभा में एंट्री से पहले विधायकों को फेस मास्क दिया जा रहा है, और हाथ सेनिटाइज कराया जा रहा है। साथ ही साथ शरीर का तापमान भी मापा जा रहा है। एंबुलेंस से लेकर तमाम तरह की मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध है।
Comments are closed.