सिटी पोस्ट लाइव : पटना के सिटी एसपी के रूप में चर्चित बिहार कैडर के 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामन राव लांडे (Shivdeep Vaman Rao Lande) को महाराष्ट्र में बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गई है. उन्हें महाराष्ट्र सरकार ने एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉयड (Anti Terrorist Squad ) का डीआईजी बनाया है. पटना के सिटी एसपी के रूप में लोगों के दिल पर राज करनेवाले अपराधियों के इए आतानक के रूप में जाने जाने वाले लांडे फिलहाल गृह राज्य महाराष्ट्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं. वर्तमान में वे हैदराबाद में 1 महीने की ट्रेनिंग ले रहे हैं. 9 अक्टूबर को ट्रेनिंग खत्म होने के बाद वह नए पद पर योगदान देंगे .
महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के अकोला जिले के निवासी शिवदीप वामन राव लांडे नारकोटिक्स डिपार्टमेंट में एसपी के पद पर तैनात थे और इस दौरान उन्होंने नशे के सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाकर कई सफल आपरेशन को अंजाम दिया. इस दौरान करोड़ों का मादक पदार्थ पकड़कर एक रिकॉर्ड भी बनाया. अपनी नई पोस्टिंग पर शिवदीप लांडे ने कहा कि सरकार ने उन्हें महत्वपूर्ण चुनौती दी है . पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी के साथ अपने नए दायित्व का निर्वहन करेंगे.
गौरतलब है कि शिवदीप लांडे को (आईपीएस) के परीवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में लांडे ने नक्सल प्रभावित जिले मुंगेर से 2010 में कैरियर की शुरूआत की. वह मुंगेर में ही अपर पुलिस अधीक्षक रहे. इसके बाद पटना के सिटी एसपी के रूप में उन्होंने राजधानी क्षेत्र में काम किया.नवंबर 2011 में जब शिवदीप लांडे को राजधानी पटना से हटाकर अररिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया तो पटना में लोगों ने तबादले का काफी विरोध किया था. युवाओं और छात्रों ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. युवाओं में विशेष लोकप्रिय लांडे के प्रशंसकों ने उनके नाम पर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अकाउंट खोल रखा है. फेसबुक पर उनके हजारों फॉलोवर हैं.