सिटी पोस्ट लाइव : पटना के पाटलिपुत्र और दानापुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया गया है। स्टेशन पर एस्केलेटर समेत कई यात्री सुविधाओं का उद्घाटन स्थानीय सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने किया है। पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर जहां ट्वीन एस्केलेटर सहित ट्रेन इन्डीकेशन बोर्ड,कोच इन्डीकेशन बोर्ड और कोच गाईडेन्स प्रणाली की शुरुआत की गयी। वहीं दानापुर स्टेशन पर ट्रेन इन्डीकेशन बोर्ड, कोच इन्डीकेशन बोर्ड तथा कोच गाईडेन्स प्रणाली का उद्धाटन किया गया। सांसद रामकृपाल यादव ने वेबेक्स ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस सुविधाओं का उद्घाटन किया।
इस मौके पर सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि स्टेशन पर एस्केलेटर की शुरुआत होने से खासकर इसका फायदा बुजुर्ग रेल यात्रियों को मिलेगा। उन्होनें कहा कि स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार से यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर दानापुर डीआरएम सुनील कुमार ने मंडल में चल रहे विकास कार्यों से मुख्य अतिथि समेत तमाम लोगों को अवगत करवाया।
कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) अरविंद कुमार रजक, वरीय मंडल अभियंता (समन्वय)सुजीत कुमार झा,वरीय मंडल विधुत् अभियंता(सामान्य) गौरव कुमार,शामिल थे। वेब लिंक कार्यक्रम का संचालन वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक आधार राज ने किया । अंत में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) रवीश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।