RJD MLA ने कहा- राजपूत था ही नहीं सुशांत सिंह, BJP बोली- जनता जूते से पीटेगी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पर आरजेडी एमएलए ने विवादास्पद टिप्पणी की है। आरजेडी एमएलए ने सुशांत सिंह राजपूत पर जातिगत टिप्पणी की है। इस पर बीजेपी आरजेडी पर हमलावर हो गयी है और पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि आरजेडी के लोगों को जनता सड़क पर जूते से मारेगी।

सहरसा से आरजेडी विधायक अरुण यादव पहुंचे तो थे सड़क का उद्घाटन करने लेकिन इस दौरान वे दिए गये अपने एक बयान से भारी विवाद में घिर गये हैं। अरुण यादव ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत था ही नहीं। उन्होंने ये कहने के बाद कहा कि कोई बुरा मत मानियेगा क्योंकि राजपूत महाराणा प्रताप के वंशज हैं, जो कभी गले में रस्सी लगाकर नहीं मर सकते। महाराणा प्रताप राजपूत के साथ साथ यादवों के भी पुरखा थे।

आरजेडी विधायक ने कहा कि सुशांत अगर राजपूत था तो मुकाबला करना चाहिये था ना की राजपूत को डोरी बांधकर मरना चाहिये था। इस दौरान विधायक ने इस घटना पर दुख भी जताया और कहा कि इस घटना की CBI जांच भी हो रही है जबकि हमारे नेता तेजस्वी यादव ने खुद विधानसभा में CBI जांच की मांग की थी। इतना ही नहीं गया में बन रहे फिल्म सिटी का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम से करने की बात कह चुके हैं।

बीजेपी ने आरजेडी विधायक के इस बयान पर पलटवार किया है। पार्टी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत को लेकर जातिगत टिप्पणी बिल्कुल घटिया और शर्मनाक है। ये लोग ना घर के लोगों का सम्मान कर सकते है और ना बिहार के बेटे को। इस तरह के बयान को लेकर बिहार की जनता आरजेडी के लोगों को सड़क पर जूते से पीटेगी।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले की जांच देश की तीन सर्वोच्च जांच एजेंसिंया सीबीआई, ईडी और एनसीबी कर रही है। इस मामले में NCB सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उसके भाई शोविक चक्रवर्ती सहित कई लोगों को जेल भेज चुकी है और अब भी जांच और पूछताछ का सिलसिला लगातार जारी
है।

Share This Article