दिशा की मौत की खबर से बेहोश हो गए थे सुशांत, बोले- वो मुझे मार देंगे.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी (Sidharth Pithani) ने बड़ा खुलासा किया है. CBI की टीम के सामने सिद्धार्थ पिठानी (Sidharth Pithani) ने खुलासा किया है कि दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत की खबर सुनने के बाद सुशांत बेहोश हो गए थे. उसके बाद जब उन्हें होश आया तो सुशांत ने कहा कि वो लोग मुझे भी मार डालेंगे. पिठानी के इस बयान को सीबीआई की टीम सुशांत और दिशा की मौत के कनेक्शन से जोड़ते हुए देख रही है.

गौरतलब है कि 8 जून को सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने अपने फ्लैट से कूदकर जान दे दी थी.सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी 14 जून को मुंबई स्थित उनके घर पर फंदे में लटकी मिली थी. सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई को बताया है कि 8 जून को दिशा की मौत के बाद सुशांत काफी परेशान हो गए थे. उनकी हालत ठीक नहीं थी. दिशा की मौत के बाद सुशांत को अपनी जिंदगी का डर सताने लगा था. सिद्धार्थ पिठानी ने बताया कि सुशांत ने उनसे अपनी सुरक्षा बढ़ाने की बात भी कही थी. सिद्धार्थ के इस बयान से सीबीआई को लग रह है कि दिशा से जुड़ा कोई राज सुशांत को पता था, यही कारण है वह काफी डरे हुए थे.

सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई को बताया है कि दिशा की मौत के बाद सुशांत अपने लैपटॉप, कैमरा और हार्ड ड्राइव खोज रहे थे. इसके बाद सुशांत ने कई बार रिया को भी फोन लगाया लेकिन उन्होंने फोन ​नहीं उठाया. इसके बाद सुशांत और भी ज्यादा परेशान हो गए क्योंकि रिया सुशांत का हर पासवर्ड जानती थीं. 8 जून को ही रिया सुशांत का घर छोड़कर चली गईं थीं. सुशांत को इस बात का डर था कि रिया उसके सारे पासवर्ड जानती हैं, इसलिए वह दूसरे लोगों के साथ उन्हें भी फंसा सकती हैं.

Share This Article