24 घंटे में प्रभार नहीं देने वाले रोजगार सेवक पर होगी प्राथमिकी

City Post Live - Desk

दरभंगा : स्थातांतरण के बाद प्रभार नहीं देने वाले रोजगार सेवकों को उपविकास आयुक्त ने अंतिम चेतावनी देते हुए अविलंब प्रभार का आदान-प्रदान कर लें, अन्यथा प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार वैसे पंचायत रोजगार सेवक जिन्होंने स्थांतरित होने के बावजूद संचिकाओं अभिलेखों का आदान प्रदान नहीं किया है. उन्हें उप विकास आयुक्त दरभंगा के द्वारा निर्देशित किया गया है कि वे आगामी 24 घंटों के अंदर स्थानांतरित पंचायत रोजगार सेवक अपने बीच संचिका अभिलेखों आदि का प्रभार पूर्ण रुप से आदान-प्रदान कर प्रतिवेदन भेजें आदेश की अवहेलना करने वाले पंचायत रोजगार सेवकों पर संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया.

Share This Article