सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी को महागठबंधन मुख्य चुनावी मुद्दा बनाने में जुटा है। RJD और कांग्रेस इस मुद्दे पर अपने-अपने आंकड़े पेश कर रहे हैं। विपक्षी दल सरकार को इस मुद्दे पर घेरने के लिए हर संभव कोशिश में लगे हैं। RJD नेता तेजस्वी यादव लगातार अपने भाषणों में बेरोजगारी का मुद्दा उठा रहे हैं। आज ही तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार से बेरोजगारी के मुद्दे पर 17 सवालों का जवाब मांगा है। RJD के मुताबिक उनके द्वारा बेरोजगारों के लिए बनाए गए बेरोजगारी हटाओ पोर्टल पर 9 दिन के भीतर ही 5 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सत्ता में आने पर बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा किया है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी दर सर्वाधिक है। यहां बेरोजगारी दर 46.6 प्रतिशत है। 18 से 35 वर्ष की आयु सीमा में बेरोजगारी दर और अधिक है। इसी लिए RJD के चुनावी एजेंडे में यह मुद्दा टॉप पर है।
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि पिछले 9 दिनों में ‘बेरोजगारी हटाओ’ पोर्टल पर 5 लाख से ज्यादा नौजवानों ने खुद को रजिस्टर किया है। ये सिर्फ 9 दिन का आकड़ा है, अभी एक महीने बाद चुनाव है। सोच लीजिये आगे क्या होने वाला है।
बता दें कि आज भी तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार से बेरोजगारी के मुद्दे पर 17 सवालों का जवाब मांगा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार अपना चेहरा नहीं छुपाये, राज्य के सात करोड़ युवाओं के सीने में धधक रहे इन ज्वलंत सवालों का जवाब दें। उन्होनें उम्मीद जताई है कि सरकार करोड़ों बेरोजगार युवाओं के भविष्य से संबंधित इन सवालों का जवाब जरूर देगी।