BREAKING : चिराग की बैठक में CM नीतीश का विरोध जारी, बीजेपी को ज्यादा सीटों पर लड़ने की सलाह

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :  एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान नीतीश कुमार के विरोध पर लगातार अड़े हुए हैं। आज हुई लोजपा सांसदों की बैठक में भी नीतीश कुमार के खिलाफ पार्टी के तेवर कम होते नहीं दिखें। चिराग पासवान भले ही नीतीश कुमार के खिलाफ तल्खी दिखा रहे हैं लेकिन बीजेपी पर खूब इनायत लुटा रहे है। पार्टी ने तो बीजेपी को बिहार में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर लड़ने की सलाह भी दी है।

सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक लोजपा सांसदो की बैठक में सभी सांसदो ने सीएम नीतीश कुमार के कामों का विरोध किया है। वहीं बैठक में पीएम के द्वारा बिहार को समर्पित सभी योजनाओं की चिराग पासवान ने जम कर तारीफ़ की है।

मिल रही खबरों के मुताबिक एलजेपी सासंदों की आज की बैठक में सभी सांसद और पूर्व सांसदों ने भाजपा को ज़्यादा सीट पर लड़ने की बात कही है। बैठक में सभी सांसद बिहार मे पनप रहे अधिकारीवाद पर जमकर बरसे हैं।  वहीं कोरोना, बाढ़ और पलायन के विषय पर लोजपा के सभी सांसदों ने नीतीश सरकार के ख़िलाफ मोर्चा खोल दिया है।

वहीं बैठक में लोजपा सांसदों ने प्रधानमंत्री को कालिदास कहने पर जेडीयू सांसद ललन सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है।वहीं जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी के बयान कि लोजपा से गठबंधन नहीं है के बोलने पर पर सभी सांसदों ने खूब तारीफ़ की है।

मीटिंग में सभी पार्टी सांसदों ने आरोप लगाया कि 3 डिसमिल ज़मीन के वादे को नीतीश सरकार पूरा नहीं कर सकी है।वहीं पूर्व सांसद काली पाण्डे ने तो यहां तक कह दिया है कि  पार्टी को जेडीयू के ख़िलाफ़ सभी सीट पर प्रत्याशी का एलान कर देना चाहिए।

 

Share This Article