एलएनएमयु में शिकायत कोषांग का गठनप्रतिदिन होगी शिकायतों पर सुनवाई

City Post Live - Desk

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस के सिंह ने आज शिकायत निवारण कोषांग का गठन किया है. वैसे कहे तो इस कोषांग का गठन पहले भी हो चुका है, लेकिन कार्य रूप में नहीं आ सका था. कोषांग का गठन प्रतिकुलपति जयगोपाल की अध्यक्षता में किया गया है. कोषांग में अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो. भोला चौरसिया, परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलानन्द यादव, विभागाध्यक्ष ,अंग्रेजी विभाग प्रो. अरुणिमा सिंह सदस्य तथा कुलानुशासक प्रो. अजयनाथ झा संयोजक बनाया गया हैं. अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार शिक्षक, छात्र एवं कर्मचारी अपनी शिकायतें कोषांग में रखेंगे तथा प्रत्येक दिन 11 बजे से 1 बजे प्रतिकुलपति के कार्यालय में समस्याओं की सुनवाई होगी और तदनुसार कार्य होंगे. कुलपति ने आये दिन होने वाली समस्याओं के निदान हेतु आवश्यक कदम उठाया है. नियमानुसार सभी कार्य हो तथा त्वरित गति से शिकायत का निवारण हो. इसके लिए कुलपति महोदय ने ये निर्णय लिया है.

Share This Article