भोजपुर के चित्तौड़गढ़ में रणविजय सिंह की हुंकार, बड़हरा में फहराएंगे जेडीयू की पताका

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुर जिला के चितौड़गढ़ के नाम से मशहूर बड़हरा विधान सभा क्षेत्र में ऱणविजय सिंह तन-मन-धन से चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्होनें अपने विरोधियों के खिलाफ हुकांर भर दी है। उन्होनें एलान कर दिया है कि इस बार वे बड़हरा में जेडीयू की विजय पताका लहराएंगे।  जैसे-जैसे चुनाव की घड़ियां नजदीक आती जा रही है, भोजपुर के बड़हरा विधानसभा में दिलचस्प तस्वीर बनती चली जा रही है। जेडीयू से एमएलसी रणविजय सिंह की लगभग उम्मीदवारी तय होने के बाद यहां चुनावी मैदान में उनकी स्थिति दिन-प्रतिदिन काफी मजबूत होती चली जा रही है। वे लगातार जनता जनार्दन के बीच पहुंच रहे हैं।

एमएलसी रणविजय सिंह अपने विधान सभा क्षेत्र और जिले में शिक्षा को मुकाम तक पहुंचाने के सपने को लेकर चुनाव मैदान में उतरने को तैयार हैं। रणविजय सिंह इलाके में अपने क्षेत्र की जनता के लिए केजी कक्षा से लेकर पीजी तक की पढ़ाई के लिए विश्विद्यालय की स्थापना की तैयारी में अभी से ही जुट गये हैं। उनका कहना है कि अपने क्षेत्र के ऐसे लोगों को जो अपने बच्चों को उच्च और गुणवतापूर्ण शिक्षा देने के लिए भेजने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं, उनके बच्चों को पढ़ाना और आगे बढ़ाना ही उनके जीवन का मकसद है।

बता दें कि रणविजय सिंह उन नेताओं में शुमार हैं जिन्होनें कुछ महीने पहले ही राजद के चार विधान पार्षदों के साथ जेडीयू का दामन थाम लिया था। राजद के दिलीप राय,राधा चरण सेठ, संजय प्रसाद ,कमरे आलम के साथ रणविजय सिंह ने चुनाव से पहले जदयू ज्वाइन कर लिया था।

Share This Article