सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सुप्रीमो रघुवंश प्रसाद सिंह की मौत से सदमे में हैं। निधन की खबर मिलने के बाद से ही वे गुससुम हो गये हैं। तनाव का असर उनकी तबीयत पर भी पड़ा है। लालू यादव का ब्लड सुगर लेवल लगातार बढ़-घट रहा है।
लालू यादव का इलाज कर रहे रिम्स के डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू प्रसाद का ब्लड प्रेशर तो ठीक है लेकिन ब्लड शुगर लेवल में उतार चढ़ाव जारी है। उन्हें लगभग 10 तरह की दवाएं दी जा रही हैं। उन्होनें कहा कि लालू यादव किडनी के भी मरीज हैं। एसे में खाने से लेकर तमाम तरह के परहेजों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू प्रसाद यादव रघुवंश प्रसाद सिंह के साथ काफी करीब से जुड़े हुए थे। रघुवंश बाबू कई बार लालू प्रसाद से मिलने के लिए रिम्स के पेइंग गेस्ट वार्ड भी आए थे। उनके निधन की खबर सुन कर लालू यादव काफी दुखी हैं वे किसी से बातचीत भी नहीं कर रहे हैं। वहीं लालू के सेवक इरफान अहमद अंसारी ने बताया था कि रघुवंश बाबू के निधन की खबर सुनने के बाद वे काफी विचलित हो गये और उन्हें लिखी गयी चिट्ठी को याद करते हुए भावुक हो उठे।