सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के बारे में सोशल मीडिया पर आये दिन तरह – तरह की फर्जी खबरें वायरल होती ही रहती है. ऐसी ही एक और खबर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) की चिट्ठी द्वारा वायरल हो रही है कि कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए और इसके कारण मृत्यु दर को कम करने के लिए सरकार पूरे राष्ट्र स्तर पर फिर से 25 सितम्बर से 46 दिनों तक लॉकडाउन लगाने जा रही है.
हालाँकि इस खबर को प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने पूरी तरह से फ़र्जी बताया है. ख़बरों के अनुसार, प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने फैक्ट चेक किया और और कहा कि केंद्र सरकार ने इस तरह की कोई भी खबर या आदेश पर मुहर नहीं लगया है और ना ही कोई नोटिस जारी की है. नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) के द्वारा जो खबरें सोशल मीडिया के द्वारा वायरल हो रही है, वह पूरी तरह से फ़र्जी है.
गौरतलब है कि पुरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49 लाख के पार हो चुकी. अब तक 80,766 लोगों की मौत हो चुकी है और देश के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी संक्रमितों का इलाज चल रहा है.