सिटी पोस्ट लाइव :पिछले एक सप्ताह से बिहार के लोग भीषण गर्मी और उमस से बेहाल हैं.लेकिन मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना में आज फिर से बारिश हो सकती है.मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के अनुसार पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका जाहिर की है.मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सुपौल और पश्चिम चंपारण में एक दो जगहों पर भारी बारिश और वज्रपात की भी चेतावनी दी है. इसके साथ ही सूबे के अधिकतर भागों में बादल छाए रहेंगे. पटना,गया और भागलपुर में भी आंशिक बारिश होने के आसार हैं.
बिहार के उत्तर पूर्वी भाग में एक दो जगहों पर पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है. देर रात से मौसम में यह बदलाव आ रहा है. बादलों के गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश हुई जिससे जनजीवन पर असर पड़ा.आज भी पटना समेत कई जिलों में बारिश वज्रपात की आशंका को देखते हुए शासन-प्रशासन अलर्ट मोड़ में है.कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सुपौल और पश्चिम चंपारण जिला प्रशासन को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अलर्ट कर दिया गया है.