सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू प्रत्याशी और वर्तमान एमएलसी रणविजय कुमार सिंह ने अपने निजी कॉलेज मां गिरिजा देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज बिहिया में एक युवक को फ्री एडमिशन दिलवाया. युवक का नाम सैफ अली पिता असगर अली गांव महुईं बलहा पंचायत चंदा का रहने वाला है. सैफ अली पढ़ने में बहुत ही तेज तर्रार है, लेकिन पिता की आर्थिक हालात ऐसी नहीं थी कि वह कोई अच्छे कॉलेज में दाखिला ले कर पढ़ सके.
लेकिन जैसे ही सैफ अली को रणविजय कुमार सिंह के बारे में पता चला कि वो आर्थिक गरीब मजदूर के बच्चों को सालों से अपने कॉलेज से फ्री में शिक्षा देते आ रहे हैं तो सैफ अली ने एमएलसी रणविजय कुमार सिंह के पास पहुंचा और अपने परिवार के आर्थिक तंगी के बारे में बताया.
जैसे ही रणविजय कुमार सिंह ने सैफ अली की सारी बाते सुनी और सुनते ही ये कहा कि अब सैफ अली को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. रणविजय कुमार सिंह शीघ्र ही अपने कॉलेज मां गिरिजा देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज में सैफ अली का फ्री में एड्मिशन दिलवाया. बता दें रणविजय लम्बे समय से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े रहे हैं, उन्हें पता है कि जीवन के लिए शिक्षा कितनी एहमियत रखता है.
बता दें रणविजय सिंह राज्य के जानेमाने शिक्षाविद हैं. देश भर में दर्जनों इनके शैक्षणिक संस्थान हैं. अब ये अपने विधान सभा क्षेत्र और जिले में शिक्षा को मुकाम तक पहुंचाना चाहते हैं. अपने ईलाके में अपने क्षेत्र की जनता के लिए केजी कक्षा से लेकर पीजी तक की पढ़ाई के लिए विश्विद्यालय की स्थापना की तैयारी में जुटे हैं. उनका कहना है कि अपने क्षेत्र के ऐसे लोगों को जो अपने बच्चों को उच्च और गुणवतापूर्ण शिक्षा देने के लिए भेजने में आर्थिकरूप से सक्षम नहीं हैं, उनके बच्चों को पढ़ाना और आगे बढ़ाना ही उनके जीवन का मकसद है.
सबसे ख़ास बात ये है कि रणविजय सिंह अभी भी विधान परिषद् के अध्यक्ष हैं.अभी भी दो साल का कार्य काल बाकी है लेकिन जनता की सेवा करने की ऐसी सनक सवार हुई कि इन्होने चुनाव लड़ने की ठान ली. अभी से अपने क्षेत्र में जन-संपर्क अभियान में जुट गए हैं. गावं-गावं जा रहे हैं. वैसे अपने क्षेत्र के लोगों के लिए ये अनजान नहीं हैं.