सिमडेगा को नक्सल व अपराध मुक्त बनाना पहली प्राथिमकता: एसपी
सिटी पोस्ट लाइव, सिमडेगा: सिमडेगा को नक्सल व अपराध मुक्त बनाना मेरी पहली प्राथिमकता होगी। उक्त बातें नये एसपी का पदभार संभालने के बाद डॉ शम्स तबरेज ने कही। तबरेज सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि जिले में जनता से मिलकर तथा कनीय अधिकारियों से तालमेल बना कर छोटी छोटी समस्याओं का भी समाधान किया जायेगा। तबरेज ने कहा कि जिले में पूर्व एसपी संजीव कुमार ने अच्छा काम किया है। जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास किया जायेगा।जनता को विश्वास में लेकर काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मीडिया और पुलिस एक दूसरों को सहयोग करेंगे। जनता के सहयेाग से जिला को उग्रवाद मुक्त, अपराध मुक्त जिला बनाने का प्रसास किया जायेगा।
यहां के सभी लोगों का भरपुर सहयोग मिला: संजीव कुमार
निर्वतमान एसपी संजीव कुमार ने नये एसपी डॉ शम्स तबरेज को प्रभार सौंपने के बाद मीडिया से कहा कि जिले में सभी लोगों का उन्हें भरपुर सहयोग मिला। वे यहां के सभी लोगों के सहयोग से अच्छा काम कर सके। इसकी उन्हें खुशी है।