छात्रा के साथ पटना में छात्रों ने किया गैंगरेप ,पकडे गए चारों आरोपी

City Post Live

पूरा दिन साथ-साथ घुमने  फिरने के बाद रोहित के दोस्तों ने बर्थ-डे पार्टी के बहाने उसे अपने किराए के मकान में बुला लिया.वहां रोहित के चार दोस्तों ने जब देखा कि साथ में एक लड़की भी है ,उनका ईरादा बदल गया.

सिटी पोस्ट लाईव:  ब्वॉयफ्रेंड से मिलने आई छात्रा के साथ उसके दोस्तों ने ही गैंगरेप कर दिया.राजधानी के बहादुर पुर थाना के संदलपुर में की घटना है .पीड़ित छात्रा ने बताया कि 29 मई को वह अपने ब्वायफ्रेंड रोहित से मिलने  आई थी.दोनों पटना में दिनभर घुमे फिरे. पूरा दिन साथ-साथ घुमने  फिरने के बाद रोहित के दोस्तों ने बर्थ-डे पार्टी के बहाने उसे अपने किराए के मकान में बुला लिया.वहां रोहित के चार दोस्तों ने जब देखा कि साथ में एक लड़की भी है ,उनका ईरादा बदल गया. रोहित को बहाने से एक कमरे में बिठा दिया और चारो लडके लड़की के साथ एक कमरे में घुस गए.कमरे में बंद कर सामूहिक दुष्कर्म किया.जब रोहित ने विरोध किया तो  उसके दोस्त को जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया. पुलिस ने इस मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक पीडि़त छात्रा 29 मई को लखीसराय के रहनेवाले ब्वॉयफ्रेंड रोहित से मिलने आई थी.रोहित  बोकारो में रहकर पढ़ाई करता है. दोनों पटना जंक्शन पर मिले.फिर यहाँ से रोहित लड़की को लेकर अपने दोस्त मोनू के बुलाने पर उसके घर चला गया. वहां मोनू के तीन दोस्त प्रियांशु, आयुष, अमन मौजूद थे.ये सभी लडके लखीसराय के थे.उन्होंने रोहित को लड़की के साथ देखा तो उनकी नीयत बदल गई. बर्थ-डे पार्टी का बहाना बनाकर दोनों को कमरे पर ही रोक लिया. देर रात उनका एक और साथी पहुंचा.रोहित को डराने-धमकाने के बाद सभी लड़के युवती को लेकर दूसरे कमरे में चले गए और उसके साथ रात भर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. अगली सुबह दोनों को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी और घर भेज दिया.

घटना की जानकारी एक सामाजिक संगठन को मिली, तब उसके सदस्यों ने पीडि़त छात्रा को खोज निकाला.लड़की को लेकर एसएसपी मनु महाराज के पास पहुंचे.पूरी कहानी सुनाई .एसएसपी के आदेश पर बहादुरपुर थाने में मामला दर्ज हुआ . प्राथमिकी दर्ज करने के बाद एसएसपी के आदेश पर छापेमारी कर  बहादुरपुर थानाध्यक्ष ने चारों आरोपियों को धर दबोचा.

Share This Article