राघोपुर सीट पर NDA  में खटपट: LJP नेता बोले- मौका मिला तो लालटेन के साथ तीर को भी देख लूंगा  

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार की पॉलिटिक्स में उठा-पटक का खेल लगातार जारी है। राघोपुर के पूर्व आरजेडी विधायक भोला राय के जेडीयू में शामिल होने के बाद राघोपुर विधानसभा सीट पर एनडीए के अंदर बेचैनी बढ़ गयी है। एलजेपी के संभावित प्रत्याशी राकेश रोशन ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर उन्हें बंगला का सिंबल मिल गया तो वे लालटेन के साथ-साथ तीर से भी निपट लेंगे।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की जेडीयू अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बात एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान के तेवर जरूर नरम पड़े हैं । लेकिन बिहार के हॉटसीट में एक राघोपुर विधानसभा सीट पर अचानक हलचल तेज हो गयी है। प्रत्याशियों में बेचैनी बढ़ गयी गयी है। यहां एनडीए के घटक दलों में ही आपस में खटपट देखने को मिल रही है।  वजह है लालू के खासमखास भोला राय का जेडीयू में शामिल होना। भोला राय की जेडीयू में एंट्री के बाद ये लगभग तय माना जा रहा है कि वे इस सीट से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ ताल ठोकेंगे।

इस सीट से बतौर एनडीए उम्मीदवार लोजपा से टिकट की आस लगाए राकेश रोशन ने भोला राय की एंट्री के बाद  कहा कि एनडीए के पुराने कार्यकर्ता को टिकट होता तो मैं भी सपोर्ट करता । आख़िरी समय में दूसरे दल से ले आने का मतलब एनडीए। कार्यकर्ता का गला घोटना है।  उन्होनें कहा कि सिर्फ़ बंगला का सिम्बल चाहिए लालटेन और तीर दोनो को देख लूंगा। बता दें कि राकेश राघोपुर के भावी प्रत्याशी के साथ साथ आईटी सेल बिहार लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी है।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को महागठबंधन को बड़ा झटका लगा। आरजेडी के भोला राय ने जेडीयू का दामन थाम लिया है। वहीं कांग्रेस विधायक सुदर्शन और पूर्णिमा यादव ने भी जेडीयू की सदस्यता ले ली है। इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा के प्रवक्ता अभिषेक झा भी जेडीयू में शामिल हो गए हैं। सभी ने जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की है।

आरजेडी के सबसे सुरक्षित और गढ़ माने जाने वाले राघोपुर के आरजेडी के पूर्व विधायक भोला राय भी जेडीयू में शामिल हो गए हैं। भोला राय 3 बार आरजेडी के विधायक रहे हैं। जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि भोला बाबू ने लालू यादव के लिए सीट त्याग दी थी लेकिन आरजेडी ने उन्हें अपमानित करने का काम किया है। आरजेडी की यही परम्परा रही है।

Share This Article