सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को देवघर में बन रहे नव निर्मित एयरपोर्ट टर्मिनल, डीआरडीए प्रोजेक्ट और रनवे का निरक्षण किया और चल रहे कार्यों को लेकर कई विन्दुओं पर चर्चा की। उड्डयन राज्य मंत्री ने कहा कि जब किसी एयरपोर्ट का ऑपरेशनल करते हैं तो जरूरी होता है जो भी हमारे यात्री चाहे हैं वे बिजनेश मेन हो या श्रद्धालु उनके लिए हवाई अड्डे के आस पास विशेष सुविधाएं होनी चाहिए जैसे एरोसिटी। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व एक प्रपोजल आया था उसमें यह हमारा संयुक्त उपक्रम है ।
एयर ऑथोरिटी और राज्य सरकार का जिसमें 51 और 49 प्रतिशत की हिस्सेदारी है जिसे देखते हुए काम आगे बढ़ाएंगे। मौके पर उपस्थित स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि हरदीप सिंह पुरी जी मंत्री बने यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है ।उन्होंने कहा कि मंत्री के मन में पिछड़े इलाको को विकास करने की प्रबल इच्छा है। हालांकि कोबिड 19 के चलते इस हवाई अड्डे के पूर्ण होने में कुछ देरी अवश्य हुई है पर उम्मीद है कि अक्टूबर या नवंबर माह से एयरपोर्ट चालू हो जाएगा । इस दौरान मौके पर भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता के अलावा विभागीय अधिकारी मौजूद थे। उड्डयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने इस अवसर पर हवाई अड्डा परिसर में पौधरोपण भी किया। इससे पहले पुरी के देवघर पहुंचने पर गौड्डा के सांसद निशिकांत दुबे समेत भाजपा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।