लालू यादव से CM हेमंत सोरेन की मुलाकात को लेकर गरमाई सियासत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद से मुलाकात को लेकर सियासत गरमा गई है. इस मुलाकात पर जेडीय़ू नेता और मंत्री नीरज कुमार ने हेमंत पर पलटवार किया.नीरज कुमार ने पलटवार किया और कहा कि लोकतंत्र शर्मसार हुआ. भ्रष्टाचार के महामंडलेश्वर सजायाफ्ता लालू प्रसाद के दरबार के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन. नीरज ने कहा कि हेमंत सोरेन लालू ये यही फरियाद कर रहे होंगे कि मुद्दत हुई दरस को तेरे, दर्शन करने आया हूं, अब परदा जरा उठा दो जलवा जरा दिखा दो, विनती तुम्हें सुनाने आए हैं तेरे दर पे.

हेमंत सोरेन ने आज लालू प्रसाद से मुलाकात की. लालू प्रसाद रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती थे. लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लालू प्रसाद को रिम्स निदेशक के बंगले पर शिफ्ट किया गया है. यही पर लालू प्रसाद फिलहाल रह रहे हैं. यही पर मुलाकात करने के लिए हेमंत सोरेन पहुंचे हुए थे. इससे पहले. लालू को बंगला मिलने पर भी नीरज कुमार ने सवाल उठाया था. गौरतलब है कि लालू यादव पर पहले भी ये आरोप लगता रहा है कि वो जेल से राजनीति करते रहे हैं.इसको लेकर रांची हाईकोर्ट में याचिका भी दायर भी किया जा चूका है.

Share This Article