सिटी पोस्ट लाईव: ऋतिक रोशन जल्द ही बिहार के सुपर हीरो शिक्षक आनंद कुमार पर बन रही बायोपिक में नजर आयेंगे. सुपर 30 में ऋतिक बिहार में आईआईटी के छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षक आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म से ऋतिक का पहला लुक भी बाहर आ चुका है. इसमें वह हुबहू आनंद कुमार की तरह लग रहे हैं. ऋतिक के लुक को देखकर उनके फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.
इस लुक के लिए ऋतिक ने काफी लंबी दाड़ी बढ़ा ली है. उनके इस लुक को काफी पसंद भी किया जा रहा है. आपको बता दें कि फिल्म की काफी शूटिंग जहां पटना में हुई है, वहीं अब इसका क्लाइमेक्स मुंबई में शूट किया जा रहा है. हर रोज रात में इस फिल्म का क्लाइमेक्स शूट किया जा रहा है. जल्द ही में मुंबई में फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल खत्म कर लिया जाएगा. इसके बाद वह फिल्म के अगले शेड्यूल की तैयारी करेंगे. विकास बहल के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें – शियोमी ने बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच किये नए स्मार्टफोंस, जाने कीमत