JDU दफ्तर के बाहर पोस्टरबाजी कर पूछे गए 15 सवाल, CM साहब जवाब दीजिए

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी को सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने में RJD जुटी हुई है.इस मुद्दे को लेकर RJD  लगातार सरकार को घेरने में जुटी है.अब राष्ट्रीय छात्र एकता मंच ने JDU दफ्तर के बाहर पोस्टरबाजी कर इस मुद्दे को और बल दे दिया है. JDU दफ्तर के बाहर आज 15 सवालों वाला पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर को राष्ट्रीय छात्र एकता मंच ने लगाया है. इस पोस्टर में लिखा है कि 15 सालों में सीएम नीतीश से युवाओं के 15 सवाल.

इस पोस्टर में 15 सवाल पूछे गए हैं. छात्रों ने सरकार से पूछा है कि1- दारोगा पेपर लीक की सीबीआई जांच क्यों नहीं करवा रहे हैं.इसके बाद छात्रों ने पूछा है कि 15 सालों में बिहार में कोई फैक्ट्री क्यों नहीं लगवा पाए. ऐसे ही और सवाल इस पोस्टर के जरिए पूछे गए हैं.बिहार चुनाव में लगातार युवाओं और बेराजगारी को विपक्ष की ओर से मुद्दा बनाने की कोशिश की जा रही है. तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को लेकर पहले ही जंग छेड़ रखा है.इस सिलसिले में 9 मीनट तक लाइट बंद कर लालटेन या मोमबत्ती जलाने का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में अब राष्ट्रीय छात्र एकता मंच ने भी पोस्टर लगाकर सीएम से 15 सवालों का जवाब मांग दिया है. देखना है कि इस पोस्टवार पर जदयू कैसे रियेक्ट करता है.

Share This Article